रजरप्पा भुचूंडीह में कोयला में भीषण आग लगने से जमीन से आग निकाल रह और ग्रामीणों का जीना दुश्वार मुहाल हो गया,आग लगने से खेत खलिहान को नुक्सान तो हो ही रहा इससे ग्रामीण भय की माहौल में जीवन यापन कर रहे हैं। इस संदर्भ में सीसीएल और प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं की गई जिससे आग पर काबू पाया जा सकें, लेकिन दोनों एक-दूसरे पर थोपा जा रहा जिम्मेदारी से भाग रहे हैं।