जोधपुर में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बारिश ने राहत दी। करीब 20 दिनों से बारिश न होने और 38 डिग्री तापमान व उमस से बेहाल लोगों ने गुरुवार को राहत की सांस ली। मानसून की दूसरी पारी की शुरुआत होते ही शहर के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बरसात हुई। हालांकि बारिश से मेडिकल चौरााहा, प्रतापनगर, कायलाना रोड और MDM हॉस्पिटल रोड पर जलभराव हो गया।