बैंक से समूह का रुपया निकालकर घर जा रही जीविका दीदी से 1 लाख 40 हजार रुपाया की छिनतई हुई है। घटना केसरिया-लाला छपरा सड़क मार्ग के निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के समीप की है। सूचना पर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली। जानकारी मंगलवार शाम करीब 04 बजे मिली।