हसनपुर कोतवाली क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, गांव भीमाठीकरी निवासी राजेंद्र (30 वर्ष) पुत्र चरण सिंह अपने साडू श्याम पुत्र चरण सिंह और साथी भुवनेश पुत्र सूरज निवासी ग्राम झुरैरी थाना हसनपुर के साथ रविवार की शाम गंगा नदी पर ग्राम धौरिया ऐतमाली के सामने मछली पकड़ने के लिए गए थे। इसी दौरान अचानक हादसा हो गया।