चूरू के गांव झारिया में हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। गांव बुंटिया निवासी 4 वर्षीय मासूम की हादसे में मौत हो गई। वह अपने परिजनों के साथ ताऊ के घर झारिया आया हुआ था। मासूम घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान पास ही खड़ी एक पिकअप के नीचे से अचानक ईंट निकल गई, जिससे पिकअप ढलान पर पीछे की ओर खिसकने लगी।