भगुवापुरा मैं पुराने विवाद की चलती दो लोगों में लाठी चलने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ पुलिस ने इलाज करा कर मामला दर्ज किया है थाना प्रभारी साकिर खान सोमवार 2बजे जानकारी देते हुई बताया आज सुबह उपेंद्र सिंह चौहान पुत्र हरनाम सिंह चौहान उम्र 35 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गांव के बाहरखड़ा था तभी मंगल सिंह चौहान एवं एक अन्य व्यक्ति जाकर मारपीट की है