महंगौरा में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में फंदे पर लटका मिला है। 23 वर्षीय निशा का निकाह महंगौरा निवासी युवक के साथ 3 वर्ष पूर्व हुआ था। निशा के पिता ने निशा के नाम से 1 लाख रूपये की फिक्स डिपॉजिट कर रखी थी। निशा का पति डिपॉजिट ख़त्म कर 1 लाख रूपये मंगवाने की मांग करता था। रुपए न मिलने पर फांसी लगाकर हत्या का आरोप लगा है।