नवरात्रि उत्सव और खासकर दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान खंडवा शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। इसे लेकर पुलिस ने रूट डायवर्ट प्लान जारी कर दिया हैं। इसके तहत 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही पुराने बस स्टैंड से बसों संचालन नहीं होगा। यह जानकारी मंगलवार शाम 6 बजे के लगभग मिली है।