स्वायत शासन विभाग द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए चलाए जा रहे शहर चलो अभियान 2025 शिविरों में आम जन रुचि नहीं दिख रहे हैं।शिविरों में लोग नहीं पहुंचने के कारण नगर परिषद के आधिकारिक कर्मचारी आपस में बातें करते हुए खाली बैठे दिखाई दे रहे हैं।जबकि शिविरों में रोड,नल,लाइट व पटटे संबंधी शिकायते ली जा रही है। जिसपर लोग रुचि नही दिखा रहे।