दहगवाँ ब्लॉक के गाँव बड़ोंली सागरपुर के खेतिहर इलाके में अवैध खनन कर रहे दो टैक्टर पकड़े है। नायब तहसीलदार सहसवान अनंगराज ने टैक्टर, ट्राली, हाइड्रा पकड़ा लिया और दोनों ट्रैक्टरों को उघैती थाना पुलिस को सुपुर्द किया है। तथा खनन अधिकारी को बुलाकर ट्रैक्टरों ट्राली व हाइड्रा को किया सीज कराया है। मंगलवार को शाम लगभग 04 बजे का मामला बताया गया है।