धनसोई स्थित श्री दुर्गा मानस मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) धनसोई मंडल के कार्यकर्ता, एनडीए समर्थक और स्थानीय लोग मौजूद रहे। भाजपा के मंडल अध्यक्ष लखन मल्होत्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री का संबोधन जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों पर केंद्रित था।