चूरू के वार्ड संख्या 30 चंदेला बास में एक युवक ने घर के कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सोमवार दोपहर ढाई बजे करीब मृतक का शव घर के कमरे में फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय भरतिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। अस्पताल चौकी एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई सुरेश नायक ने रिपोर्ट दी कि कैलाश विदेश में रहकर मजदूरी करता था।