शुक्रवार सुबह गाईनी डिपार्टमेंट के वार्ड को बिजली की सप्लाई देने वाले कंट्रोल पैनल से स्वास्थ्य कर्मियों ने धुंआ और चिंगारी उठती देखीं। पास जाकर देखा तो पैनल के तार जल रहे थे। इसके बाद कर्मियों ने बिना समय गवाए फायर ब्रिगेड को सूचना दी। यहां सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। यहां एहतियात के तौर पर पैनल के नजदीक के मरीजों को बाहर लाया गया।