कुल्लू के अखाड़ा बाजार में गुरुवार सुबह हुए भूस्खलन में एक परिवार के तीन लोग चपेट में आ गए। इनमें से एक 32 वर्षीय युवक को सिर पर गंभीर चोटें आईं। उन्हें कुल्लू अस्पताल से एम्स बिलासपुर रेफर किया गया।मंडी-कुल्लू फोरलेन पर कई जगह भूस्खलन के कारण मार्ग बाधित था। मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन और कुल्लू के उपायुक्त तोरूल एस. रवीश ने आपसी समन्वय से इस पर काम किया।