रेउसा के विद्युत उपकेंद्र बंभनावा को मंगलवार शाम पहुंचे विधायक ज्ञान तिवारी ने जेई वीरेंद्र कुमार यादव को जमकर लताड़ लगाई। विधायक के साथ पहुंचे दलपत पुर और गुडरुवा गांव के लोगों का कहना था कि बिजली विभाग की टीम उनके ई रिक्शा के चार्जर उठा लाई है और उनसे 5 हजार की घूस मांगी जा रही है। विधायक के कहने पर उपकेंद्र में मौजूद जेई ने सभी के चार्जर वापस करवाए।