बबेरू कोतवाली क्षेत्र पतवन गांव निवासी महिला गोधनी देवी पत्नी राजबहादुर 45 वर्ष यह मंगलवार की रात्रि नाली के पास हाथ पैर धूल रही थी, तभी जहरीले कीड़े ने पैर में काट लिया। जिससे महिला गोधनी देवी की हालत गंभीर होने लगी, परिजनों को जानकारी हुई तो सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल में रिफर कर दिया है।