एल्पिस ग्लोबल स्कूल में छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में आयोजित भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के तृतीय एवं अंतिम दिवस पर प्रशिक्षुओं को बिना बर्तन के भोजन निर्माण, तंबू निर्माण, प्राथमिक उपचार, अनुशासन, आत्मनिर्भरता, सामूहिक सहयोग का प्रशिक्षण दिया गया।