बीती 2 अगस्त को बिशनपुर कुंडी में आपदा मित्र शिवम पर हुए जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी समेटे 4 को पथरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जमीनी रंजिश में अपने पिता से हुई मारपीट का बदला लेने के लिए चारों ने धोखे से आपदा मित्र को गोली मार दी थी जबकि उनकी रंजिश किसी और से चल रही थी। मामले में पुलिस ने नीतीश, विक्की, विकास और शुभम को गिरफ्तार कर लिया है।