जनपद झांसी में आबकारी विभाग ने राजस्व बढ़ाने और अवैध शराब के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान का नेतृत्व उप आबकारी आयुक्त उमेश चन्द्र पाण्डेय और जिला आबकारी अधिकारी व सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-2 मनोज कुमार ने किया। 1 सितंबर को दिगारा, कोछाभांवर, गोरामछिया, टाकोरी, पाडरी और परगहना गांवों में टीमें भेजी गईं।