इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत की याद में बृहस्पतिवार को कस्बे में चेहल्लुम का जुलूस बड़े ही अकीदतमंद और शांतिपूर्ण माहौल में निकाला गया। ताजियों और अलमों के साथ निकला यह जुलूस कस्बे की गलियों से होते हुए कर्बला पर जाकर सम्पन्न हुआ। मातमी सीनाजनी और नौहाख़्वानी के बीच अकीदतमंदों की आंखें नम नज़र आईं। सुबह से ही अलग-अलग मोहल्लों से ताजिए उठाए गए।