कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा सिद्धबली चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर एक वाहन को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से 51 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा मौके से वाहन को कब्जे में लेते हुए वाहन में सवार 4 व्यक्तियों इमरान, नवाब अली, शहनाज एवं फातमा खातून को मौके से गिरफ्तार किया गया।