भुरकुंडा हुरूमगढ़ा जवाहर नगर पंचायत भवन में रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक हुई,अध्यक्षता शंकर मांझी और संचालन वीरेंद्र मांझी ने किया,बैठक में मुख्य रूप से मोर्चा के केंद्रीय कोषाध्यक्ष रंजीत बेसरा उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि भुरकुंडा कोलियरी में रोड सेल पुनर्गठन को लेकर प्रबंधन को मांग पत्र दिया गया था।