बेतिया। नगर निगम क्षेत्र के आठ प्रमुख प्रवेश मार्गों पर 1 करोड़ से अधिक की लागत से आकर्षक प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने विभिन्न स्थलों का आज 1सितंबर करीब दो बजे निरीक्षण कर बताया कि नगर निगम बोर्ड से पारित योजना के तहत कुल 1,00,92,300 रुपये की स्वीकृति दी गई है। महापौर ने बताया कि बेतिया-सरीसवा, मैनाटांड़, मनुआपुल, बानूछापर,