कलेक्टर सुरेश कुमार ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को संचालक सीएम हेल्पलाइन भोपाल के निर्देशानुसार सीएम हेल्पलाइन पोर्टल अंतर्गत झूठी एवं आदतन शिकायतकर्ताओं की पहचान कर इनकी जानकारी के संबंध में अविलंब अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। ऐसे शिकायतकर्ताओं की जानकारी निर्धारित प्रपत्र पर शिकायतकर्ता के नाम, मोबाइल नंबर, कुल शिकायतों की संख्या चाही गई है।