मोतिहारी शहर के जानपुल के एक पोखरा में एक मजदूर की हुई मौत मामले में मृतक के पुत्र झखिया निवासी सोनालाल सहनी ने घीरज जायसवाल व दीपक जयसवाल पर अपने पिता की पानी डुबोकर हत्या का आरोप लगाते हुए नगर थाना में आवेदन दिया हैं। पुलिस मामले में जांच र रही हैं। जानकारी शुक्रवार सुबह करीब 09 बजे मिली।