शहर के पवित्र गेटोलाव धाम पर इन दिनों गंदगी का आलम है जिसे देखकर शहर वासियो में खासी नाराजगी है यहां पहुंचे लोगों ने बताया कि यह पवित्र सरोवर है और लोग यहाँ मछलियों को दाना डालने और अच्छा समय बताने के लिए आते हैं लेकिन गंदगी के आलम को देखकर मन खराब हो जाता है। उन्होंने प्रशासन से अपील की किस जगह की सफाई करवाई साथ ही शहर वासियों से भी कहा कि यहां गंदगी ना