पंजाब में आई बाढ़ के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। लोग बाढ़ में भूख के कारण बेहाल हैं और बाढ़ में डूबकर पशुओं की मौतें हो गई हैं। पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए मंगलवार को अकराबाद क्षेत्र के पिलखना से 18 टन खाद्य सामग्री पंजाब भेजी गई है। इसमें ग्रामीणों की ओर से आटा, दाल, चावल और अन्य राशन की चीजों के 500 पैकेट बनाकर पंजाब के लिए रवाना किया गया है।