ग्राम पंचायत करंजी में बाहरी व्यक्ति द्वारा वन विभाग की लगभग 22 एकड़ भूमि एवं चार एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर बैठने का मामला सामने आया है। इस घटना से ग्रामवासियों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि बाहरी व्यक्ति द्वारा की गई यह कार्रवाई ग्राम पंचायत की शासकीय एवं वनभूमि पर सीधा अतिक्रमण है, जो गांव के संसाधनों और अधिकारों का हनन है।