आबूरोड के मानपुर राजवाड़ा पुल के ऊपर से गणपति विसर्जन के दौरान अचानक बनास नदी के तेज बहाव में युवक गिर गया और उस दौरान विसर्जन के चलते नदी में डूबते एक युवक को देख ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल दिनेश और गोताखोर विनोद सांखला मौके पर पहुंचे और पानी के तेज बहाव में उतरकर नदी के तेज बहाव से सूझबूझ से युवक की जान बचाकर सकुशल उसे बाहर निकाला