शहर में भारी बारिश के बाद सवीना क्षेत्र स्थित प्रमुख सब्जी मंडी एक बार फिर जलभराव की चपेट में आ गई। सोमवार सुबह हुई तेज बारिश के चलते मंडी परिसर में पानी भर गया, जिससे सब्जियाँ तैरती नजर आईं और व्यापार पूरी तरह से बाधित हो गया। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि यह दृश्य हर वर्ष बारिश के बाद देखने को मिलता है, लेकिन मंडी प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नही.