कसमण्डा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुरसण्डा स्थित मंदिर पर सर्वसमाज के सहयोग से श्रीकृष्णा दधि महोत्सव मनाया गया। जिसमे स्थानीय भजन मंडली के कलाकारो ने राधा-कृष्ण के संगीत मई भजनो का गायन करके लोगो का मन मोह लिया। कार्यक्रम मे भगवान श्रीकृष्ण की माखन चोरी लीला का सजीव मंचन गांव के बच्चो द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन पर आरती पूजन व विशाल भंडारा किया गया।