कन्नौज शहर के कटरा मोहल्ले में गणपति गजानन की आरती से पहले साज सज्जा कर सुंदर ढंग से सजाया गया । बताया जाता है हर साल यहां कटरा मोहल्ले में भगवान गणपति गजानन का विशाल गणेश महोत्सव मनाया जाता है। बुधवार रात 8 बजे पूजा पाठ की तैयारी कर रहे सुमित ने बताया कि आज यहां गणेश पूजा हो रही है। आरती यहां पर 8 बजकर 30 मिनट पर होगी उसके बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा।