आज मंगलवार की दोपहर 2 बजे मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम लगरा से 9 वर्षीय सम्राट टंडन सोमवार शाम से लापता हो गया। बताया जा रहा है कि बच्चा घर से खेलने निकला था और देर शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों ने मुलमुला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।