प्रतापगढ़ जनपद के रामापुर गांव के चुरहटी बस्ती के पास हाईवे किनारे खुला ट्रांसफार्मर लगा है।गुरुवार की शाम को करीब 6. 30 बजे एक बकरी घास चरते हुए ट्रांसफार्मर के पास पहुंच गई। इस दौरान करंट प्रवाहित था करंट के चपेट में आकर वहीं गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई।लोगों ने जानकारी विद्युत उपकेंद्र गौरा मे मे दी । संविदा विद्युत कर्मी ने मरी बकरी को हटाया।