विधार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं का समय नजदीक आते ही उन्हें होने वाले तनाव और समस्याओं को कम करने के उद्देश्य से कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी संदीप जीआर ने नवाचार करते हुए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर में विधार्थियो की काउंसलिंग हेतु तनाव मुक्त केंद्र स्थापित कराया है। तनाव मुक्त केंद्र के हेल्पलाईन नंबरों 07582-242808 एवं 07582-242809 है।