तितावी थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर खुर्द में देर रात जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो सगे भाइयों के परिवारों में कहासुनी के बाद देखते ही देखते लाठी-डंडे चल गए।जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्ष सगे भाई बताए जा रहे हैं। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों परिवारों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। संघर्ष में एक पक्ष का एक व्यक्ति और दूसरे पक्ष के तीन से चार लोग घायल हो गए।