मंगलवार 26 अगस्त 2025 सुबह 07 बजे लोरमी वार्ड नं 01 लोरमी में रहने वाले दूसरी कक्षा के छात्र शिवम ध्रुव ने गणेशोत्सव पर मिट्टी से बनाई गणेशजी की मनमोहक प्रतिमा। उसकी नन्हीं कलाकारी और भक्ति ने पूरे क्षेत्र का दिल जीत लिया। भक्ति जब मासूमियत से मिल जाए तो चमत्कार जन्म लेता है। गणेशोत्सव के शुभअवसर पर लोरमी का एक नन्हा कलाकार अपनी कला और श्रद्धा से सबका मन मोह