नौकरी और मोटी कमाई का झांसा देकर तो ने एक युवक को सऊदी अरब भेजो वहां पर युवक को बंधक बनाकर 19 दिनों तक भूखा प्यासा रखकर तरह-तरह की यातनाएं दी गई युवक आरोपियों को चंगुल से छूटकर एंबेसी पहुंचा जिसके बाद कानपुर अपने घर लौट सकापीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी नौबस्ता इंस्पेक्टर शरद तिलारा ने शुक्रवार सुबह 7:00 बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।