श्री देवनारायण जोधपुरीया तिन दिवसीय लक्खी मेले में भारत वर्ष के कई राज्यों से हजारों की संख्या में ध्वज पताकाएं निशानों के साथ गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण के लीलाधर घोड़े के जन्म दिवस को लेकर बुधवार शाम करीब 6: 30 बजे झिलाय रोड़ स्थित विर गुर्जर छात्रावास के पदाधिकारीयों व सकल गुर्जर समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया।