आबूरोड के मावल खारा स्थित गोपालन गौशाला में बदहाली के आलम होने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और गौशाला की बदहाली,गौवंशो की दयनीय स्थिति समेत कई बातो का किया गया था जिक्र होने के बाद उपखंड अधिकारी और पशु चिकित्सक दल ने गौशाला का निरीक्षण किया। प्रशासन के निरीक्षण में गौशाला में 1207 गाय पाई गई और गौशाला का निरीक्षण कर गायों के स्वास्थ्य जाचा