प्रतापगढ़ जनपद के लच्छीपुर के विनोद का बेटा दुर्गेश (24) सोमवार की रात करीब 9:30 बजे अपने पिता से सड़क किनारे मौजूद खेत को बेचकर एर्टिगा कार खरीदने की जिद की। पिता विनोद कुमार ने बेटे को से कहा कि यह जमीन ही उनके परिवार का एकमात्र सहारा है। इसे बेचने के बाद परिवार का गुजारा मुश्किल होने की बात कही। लेकिन बेटे ने जिद नहीं छोड़ी और मना करने पर जहर खा लिया।