न्यू चंदेल ढाबा वर्माताल झांसी रोड टीकमगढ़ में विक्रय हेतु अवैध शराब पर निरंतर कार्यवाही की गई। इसीक्रम में थाना दिगौड़ा से मुखविर की सूचना पर रानू घोष तनय स्व. खिलान घोष उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम वर्माताल थाना दिगौड़ा के कब्जे से कुल 81 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन एवं एक चार पहिया वाहन मारूति सुजूकी डिजायर कार न. एमपी 36 जेडसी 0856 जप्त की गई।