ग्वालियर जिले के बेहट थाना क्षेत्र में 16 साल के किशोर की तालाब में डूबकर मौत हो गई। भारी बारिश के कारण फैले कीचड़ से गुजरते वक्त सुंदर उर्फ़ गोलू का पैर फिसल गया और वह तालाब में जा गिरा। ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया।