थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव मुस्तफाबाद जरेठा में अज्ञात चोरों नें पंचायत घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पंचायत सहायक प्रीति देवी नें बताया अज्ञात चोरों नें ताला तोड़कर इनवर्टर व बैटरा की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना रविवार सोमवार की रात्रि लगभग 03 बजे की है।जानकारी के मुताबिक पंचायत घर में कोई कैमरा पंचायत सचिव द्वारा नहीं लगबाया गया।