जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के मटीयरवा हाथी चौक के समीप अज्ञात वाहन से एक कार टकरा गई,जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में कार में सवार करीब चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 के एएसआई सत्येन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर महज पांच मिनट में पहुंचे व स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को सीएचसी में पहुंचाया ईलाज के लिए।