टोंक जिले से 1 हजार 70 वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा तीर्थ यात्रा का अवसर जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना ने निकाली ऑनलाइन लॉटरी सीईओ परशुराम धानका,रामरतन सौकरिया, सीएमएचओ शैलेंद्र सिंह चौधरी, एसीपी श्याम सुंदर जांगिड़ समेत देवस्थान विभाग के प्रतिनिधि रहे मौजूद 115 सफल आवेदक हवाई जहाज से तो वहीं 955 रेल से करेंगे तीर्थ यात्रा