महेश शिक्षा केंद्र में आयोजित तीन दिवसीय 69वीं जिला स्तरीय बास्केटबॉल व लॉन टेनिस प्रतियोगिता का समापन एसीबीओ शंभूलाल लखारा के सानिध्य में हुआ। प्रतियोगिता में 259 प्रतिभागियों ने दमखम दिखाया। बास्केटबॉल में 8 बालक व 9 बालिका टीमों ने भाग लिया, वहीं लॉन टेनिस में 7 टीमों ने प्रदर्शन किया।