न्याय पंचायत उर्तिच्छा के समस्त जनप्रतिनिधियों द्वारा सोमवार दोपहर 12 बजे तहसील कोटद्वार में पहुंचकर तहसीलदार को क्षेत्र में बढ़ते असामाजिक तत्वों से निजात दिलाने को लेकर शिकायत पत्र प्रेषित किया। ज्येष्ठ प्रमुख सुनील सिंह नेगी ने बताया कि शिक़ायत पत्र में कहा गया कि कोटद्वार से रामणी, पुलिण्डा, भरत नगर मोटर मार्ग पर आये दिन असामाजिक तत्व आते-जाते रहते हैं।