हरियाणा सरकार की पहल "समाधान शिविर" जिलावासियों के लिए लाभकारी साबित हो रही है। इस पहल से नागरिकों को अपनी समस्याओं का समाधान एक ही स्थान पर मिल रहा है। आज वीरवार 1:00 बजे महेंद्रगढ़ लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीसी सुशील कुमार ने की। शिविर में पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ भी मौजूद रही।