भानुपल्ली रेलवे लाइन को लेकर प्रभावित लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों ने आरोप लगाया है कि रेलवे विभाग लगातार झूठ पर झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहा है। धरना स्थल पर बैठे लोगों ने बताया कि आज आंदोलन को 89 दिन पूरे हो गए हैं, वहीं क्रमिक भूख हड़ताल को 76दिन हो गए आंदोलनकारियों ने कहा जबतक उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।